您的当前位置:首页 >करीना कपूर >ISL: बेंगलुरु एफसी ने की जोरदार वापसी, ओडिशा एफसी के खिलाफ रोमांचक मुकाबला ड्रॉ कराया 正文

ISL: बेंगलुरु एफसी ने की जोरदार वापसी, ओडिशा एफसी के खिलाफ रोमांचक मुकाबला ड्रॉ कराया

时间:2023-09-18 23:24:34 来源:网络整理编辑:करीना कपूर

核心提示

एरिक पारटालू के देरी से किए गोल की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग में ओडिशा एफसी क

एरिक पारटालू के देरी से किए गोल की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग में ओडिशा एफसी के खिलाफ रोमांचक मैच 1-1 से ड्रॉ करा दिया। पारटालू ने 82वें में गोल करके बेंगलुरु एफसी को 1-1 की बराबरी दिलाई। ओडिशा एफसी ने मैच के 8वें मिनट में ही 1-0 की बढ़त बना ली थी। वैसे,बेंगलुरुएफसीनेकीजोरदारवापसीओडिशाएफसीकेखिलाफरोमांचकमुकाबलाड्रॉकराया इस मुकाबले में बेंगलुरु एफसी और ओडिशा एफसी के गोलकीपर्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। दोनों ही गोलकीपर्स ने कई शानदार बचाव किए और विरोधी खेमे के खिलाड़‍ियों को निराश किया।ओडिशा एफसी की टीम सीजन में अपनी दूसरी जीत के करीब थी, लेकिन अर्शदीप सिंग के गोल के बाद, बेंगलुरु एफसी ने आखिरकार गोल करने में सफलता हासिल की और स्‍कोर 1-1 से बराबर कर दिया। बेंगलुरु एफसी के कोच नौशाद मूसा ने केरला ब्‍लास्‍टर्स के खिलाफ मिली शिकस्‍त के बावजूद टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि ओडिशा एफसी ने एक बदलाव करते हुए स्‍टीवन टेलर की अंतिम ग्‍यारह में वापसी कराई। एक मैच का निलंबन झेलने के बाद टेलर की ओडिशा एफसी में वापसी हुई।बेंगलुरु एफसी ने फटोर्डा स्‍टेडियम पर शानदार शुरूआत जरूर की, लेकिन मॉरिशियो के 8वें मिनट में किए गोल से वह दंग रह गई। जेरी मॉइहिमिंगथंगा ने बेंगलुरु एफसी के पेनल्‍टी एरिया से बाहर फ्री किक लिया और शानदार नीचा क्रॉस दिया। बॉक्‍स में मुस्‍तैद मॉरिशियो ने शानदार गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। बेंगलुरु एफसी भी गोल करने के काफी करीब पहुंची जब उदांता सिंह ने क्रॉस गोल पोस्‍ट की तरफ किया, लेकिन गेंद की तरफ दौड़ रहे सुनील छेत्री वहां तक पहुंच नहीं सके। गेंद ज्‍यादा तेजी से वहां से गुजर गई। बेंगलुरु एफसी ने एक और मौका गंवाया जब अमय मोराजकर ने क्रॉस पास डाला और राहुल भेके हेडर के जरिये गोल करने से चूक गए।दूसरे हाफ में बेंगलुरु एफसी और ओडिशा एफसी के बीच जोरदार एक्‍शन जारी रहा। बेंगलुरु एफसी ने गोल करने के दो मौके जरूर बनाए, लेकिन गोलकीपर के शानदार काम के कारण वह स्‍कोर नहीं बढ़ा सके। काफी दबाव के बाद बेंगलुरु एफसी को 82वें मिनट में बराबरी करने का मौका मिला जब क्‍लीटन के कॉर्नर पर पारटालू ने हेडर करके गोल दागा। गोल के तुरंत बाद ओडिशा एफसी ने दोबारा बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया। मॉरिशियो ने बॉक्‍स में डेनियल लाललिमपुइया को बॉक्‍स में गिरा दिया, लेकिन उनका शॉट ऊपर से चला गया। वहीं सुनील छेत्रा का भी एक शॉट क्रॉसबार से ऊपर गया और इस तरह रोमांचक मैच में बेंगलुरु एफसी भी बढ़त हासिल करने से चूक गई।