您的当前位置:首页 >शाइस्ता परवीन >इंग्‍लैंड का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का पूरा कार्यक्रम और सीरीज की जानकारी 正文

इंग्‍लैंड का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का पूरा कार्यक्रम और सीरीज की जानकारी

时间:2023-09-19 13:23:41 来源:网络整理编辑:शाइस्ता परवीन

核心提示

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में क्‍वालीफाई करने के बहुत करीब पहुंची थी

इंग्‍लैंडकाआईसीसीवर्ल्डटेस्टचैंपियनशिपकापूराकार्यक्रमऔरसीरीजकीजानकारीइंग्‍लैंड क्रिकेट टीम पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में क्‍वालीफाई करने के बहुत करीब पहुंची थी। दुर्भाग्‍यवश जो रूट की टीम अपनी आखिरी सीरीज में भारत को मात नहीं दे पाई। इसका नतीजा यह रहा कि इंग्‍लैंड को चौथे स्‍थान से संतोष करना पड़ा।इंग्‍लैंड को हाल ही में न्‍यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में शिकस्‍त झेलनी पड़ी। ऐसे में अब इंग्‍लैंड की टीम जब नई विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अभियान की शुरूआत करेगी तो उसका विश्‍वास उच्‍च दर्जे का नहीं होगा।जो रूट की टीम को नई डब्‍ल्‍यूटीसी साइकिल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली टीमों का सामना करना है। यहां देखें इंग्‍लैंड के डब्‍ल्‍यूटीसी का पूरा कार्यक्रम और सीरीज की लिस्‍ट।भारत का इंग्‍लैंड दौरा 2021इंग्‍लैंड की टीम नई डब्‍ल्‍यूटीसी अभियान की शुरूआत भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ करेगी। पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरूआत अगस्‍त में ट्रेंटब्रिज से होगी और इसका समापन सितंबर में ओल्‍ड ट्रैफर्ड में होगा।इंग्‍लैंड का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 2021-22साल के आखिरी चरण में इंग्‍लैंड की टीम ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी। चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच एशेज सीरीज के अंतर्गत पांच टेस्‍ट खेले जाएंगे। इंग्‍लैंड का वेस्‍टइंडीज दौरा 2022ऑस्‍ट्रेलिया के थके हुए दौरे के बाद इंग्‍लैंड की टीम वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाएगी। वेस्‍टइंडीज दौरे पर इंग्‍लैंड की टीम तीन टेस्‍ट मैच की सीरीज खेलेगी।न्‍यूजीलैंड का इंग्‍लैंड दौरा 2022इंग्‍लैंड की टीम 2022 में गर्मी में पहली घरेलू सीरीज गत चैंपियन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। न्‍यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्‍लैंड को उसके घर में टेस्‍ट सीरीज में मात दी थी। जून 2022 में न्‍यूजीलैंड की टीम इंग्‍लैंड के घर में दोबारा इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।दक्षिण अफ्रीका का इंग्‍लैंड दौरा 2022न्‍यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर तीन टेस्‍ट मैच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के अंतर्गन खेलने जाएगी। यह सीरीज संभवत: अगस्‍त 2022 में आयोजित होगी।इंग्‍लैंड का पाकिस्‍तान दौरा 2022इंग्‍लैंड विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के अपने अभियान का अंत विदेशी जमीन पर पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगा। पाकिस्‍तान या फिर यूएई की मेजबानी में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आयोजन दिसंबर 2022 में होगा।