टीम इंडिया ने ओवल में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे
时间:2023-09-26 21:18:58 来源:网络整理编辑:आईपीएल क्रिकेट मैच
核心提示
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मु
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.भारतीय टीम को ओवल में टेस्ट मैच जीतने के लिए 50 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा. उसने इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था.इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान जो रूट के फैसले को सही साबित किया और टीम इंडिया को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया. क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे. ऑली रॉबिन्सन के खाते में 3 विकेट आए. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली.इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही. जसप्रीत बुमराह ने 6 के स्कोर पर इंग्लैंड केओपनर्स रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को आउट कर दिया. इसके बाद डेविड मलान और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की.उमेश यादव ने कमाल की गेंद फेंकते हुए जो रूट को बोल्ड कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड को 52 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया. इसके बाद क्रेग ओवरटन और डेविड मलान भी जल्दी पवेलियन लौट गए. 62 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी.THIS. IS. IT! 👏 👏Take a bow,टीमइंडियानेओवलमेंरचाइतिहासइंग्लैंडकोरनोंसेहरायासीरीजमेंसेआगे ! 🙌 🙌What a fantastic come-from-behind victory this is at The Oval! 👌 👌We head to Manchester with a 2-1 lead! 👍 👍 Scorecard 👉 62 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑली पोप ने मोर्चा संभाला. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली के साथ अहम साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. पोप ने 81 रनों की पारी खेली और जब वह आउट हुए तब इंग्लैंड के खाते में 250 रन जुड़ चुके थे.इसके बाद क्रिस वोक्स ने 10वें लिकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ 35 रनों की साझेदारी की. वोक्स ने 50 रन बनाए. वोक्स के आउट होने के साथ इंग्लैंड की पारी 290 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 99 रनों की लीड मिली. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह औऱ रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए.99 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की. ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. एंडरसन ने राहुल को 46 के निजी स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया. राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.टीम इंडिया का दूसरा विकेट रोहिक के रूप में गिरा. वह 127रन बनाकर पवेलियन लौटे. 236 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा.रोहित शर्मा के शतक समेत बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया.इंग्लैंड ने भारत के 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और अंतिम दिन लंच तक दो विकेट पर 131 रन बनाए. इंग्लैंड को अंतिम दो सत्र में जीत के लिए 237 रन जबकि भारत को आठ विकेट की दरकार थी. लंच के बाद भारतीय गेंदबाज अलग ही अंदाज में उतरे और देखते ही देखते इंग्लैंड के 4 विकेट झटक लिए, जिससे स्कोर 6 विकेट पर 147 रन हो गया. रवींद्र जडेजा ने ओपनर हसीब हमीद (63) का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हसीब ने 193 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 6 चौकों की मदद से 63 रन बनाए.इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया और ऑली पोप (2) को बोल्ड कर दिया. जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए कि उन्हें भी बुमराह ने पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद जडेजा ने मोईन अली (0) को सब्स्टीट्यूट सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया, जिससे स्कोर 67.2 ओवर तक 6 विकेट पर 147 रन हो गया.कप्तान जो रूट (36) को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई. रूट और वोक्स ने 7वें विकेट के लिए 35 रन जोड़े. रूट ने 78 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए. इसके बाद वोक्स को भी उमेश यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी और वह टीम के 8वें विकेट के तौर पर आउट हुए. वोक्स ने 47 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया. टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 193 रन हो गया था. चाय के बाद इंग्लैंड के आखिरी दो विकेट 17 रनों के अंदर गिर गए और 210 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई.भारत के लिए दूसरी पारी में पेसर जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके जबकि उमेश यादव को 3 विकेट मिला.15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला30 अगस्त-4 सितंबर 1979- ड्रॉ8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ5-9 सितंबर 2002-ड्रॉ9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच2-6 सितंबर 2021- इंग्लैंड को 157 रनों से दी शिकस्त