您的当前位置:首页 >आज क्या तिथि है >सोनू सूद झारखंड की शूटर को देंगे जर्मन राइफल, बोले- आप देश को मेडल देना 正文

सोनू सूद झारखंड की शूटर को देंगे जर्मन राइफल, बोले- आप देश को मेडल देना

时间:2023-09-19 10:01:21 来源:网络整理编辑:आज क्या तिथि है

核心提示

झारखंड के धनसार की रहने वाली शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हा

झारखंड के धनसार की रहने वाली शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाथ आगे बढ़ाया है. एक राइफल के कारण खेलों से वंचित हो रही,सोनूसूदझारखंडकीशूटरकोदेंगेजर्मनराइफलबोलेआपदेशकोमेडलदेना कोनिका को सोनू सूद जर्मनी से राइफल मंगाकर देंगे. इस मदद के लिए उन्होंने ट्वीट कर महिला खिलाड़ी को जानकारी दी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.'ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप' में धनबाद की बेटी कोनिका अपने राज्य का प्रतिनिधत्व करने वाली हैं. पिछले साल इन्होंने 11वीं 'झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप' जीती थी. हालांकि उसे अपने खेल का अभ्यास करने के लिए राइफल उधार लेनी पड़ी थी, इसके बावजूद उन्होंने 50 मीटर राइफल श्रेणी में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता.कोनिका उधार में ली हुई राइफल से प्रतिदिन अभ्यास करने में असमर्थ थीं. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी. धनबाद की शूटर कोनिका ने अपनी समस्या बताते हुए ट्विटर पर मदद मांगी थी. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, कि '11वीं झारखंड स्‍टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020' में मैंने एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर जीता है, मगर झारखंड सरकार से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. प्‍लीज एक राइफल की मदद कर दें.'में आपको राइफल दूंगा।आप देश को मेडल दे देना।आपकी rifle आप तक पहुंच जाएगी। कोनिका के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आपको राइफल दूंगा. आप देश को मेडल दे देना. राइफल आप तक पहुंच जाएगी.' कोनिका ने बताया कि उसने राइफल के लिए बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया है और 80 हजार रुपये धनबाद के लोगों की मदद से एकत्रित कर पाई है, जबकि राइफल की कीमत 2.66 लाख रुपये है. इस कारण वह राइफल का ऑर्डर नहीं दे पा रही है. अब सोनू खुद उस कंपनी से संपर्क कर रहे हैं, जहां से कोनिका को राइफल मंगवानी थी. कोनिका की राइफल जर्मनी से आएगी, जिसमें 75 दिनों का समय लगेगा.कोनिका भारत की तरफ से ओलंपिक्स में खेलकर पूरे देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. वह नेशनल के लिए 2016-17 और 18 में क्वालिफाइ कर चुकी हैं. कुछ पॉइंट्स की कमी के कारण वह इंडियन टीम में शामिल नहीं हो पाई थीं.