您的当前位置:首页 >आईपीएल आज का मैच >Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी दिनेश यादव दोषी करार, आगजनी-घर में घुसने जैसे आरोप 正文

Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी दिनेश यादव दोषी करार, आगजनी-घर में घुसने जैसे आरोप

时间:2023-09-27 23:53:08 来源:网络整理编辑:आईपीएल आज का मैच

核心提示

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोपी को दोषी करार दिया

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोपी को दोषी करार दिया है. 22 दिसंबर को उसकी सजा का ऐलान किया जाएगा.यह आदेश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट की कोर्ट ने सुनाया.अदालत ने आरोपी दिनेश यादव को अवैध रूप से इकट्ठा होने,दिल्लीदंगोंमेंआरोपीदिनेशयादवदोषीकरारआगजनीघरमेंघुसनेजैसेआरोप दंगा करने, आगजनी करने, डकैती और घर में घुसने के आरोप में दोषी करार दिया.दिल्ली की गोकलपुरी थाना पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान 25 फरवरी की रात मनोरी नाम की एक 73 वर्षीय महिला के घर दंगाइयों की भीड़ घुस गई थी. इसी भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था और सामान समेत मवेशियों की लूटमार की थी. आरोपीदिनेश यादव भी दंगाइयों और आगजनी करने वाली भीड़ का एक सक्रिय सदस्य था.दिल्ली पुलिस ने इस मामले के आरोपी यादव को 8 जून 2020 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 149, 457, 392 और 436 के तहत केस दर्ज किया गया और कानूनी प्रक्रिया के लिए अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई. जिसको लेकर अब फैसला आया है.दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध-प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा भड़क गई थी.दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने750 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इस घटनाक्रम में कम से कम 53 लोग मारे गए थे औरकई लोग घायल हो गए. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे.इससे पहले दिल्ली दंगों को लेकर कोर्ट का एक और फैसला आया था, जिसमें आरोपी को बरी कर दिया गया था.