您的当前位置:首页 >आपलं २०२३ >3 ऐसे वनडे मैच जब विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई 正文

3 ऐसे वनडे मैच जब विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई

时间:2023-09-20 09:15:05 来源:网络整理编辑:आपलं २०२३

核心提示

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं और अब भी वो कई रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं।विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल पूरे हो चुके हैं। 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक कई मैच वो भारतीय टीम को अकेले दम पर जिता चुके हैं। विराट कोहली ने अभी तक अपने वनडे करियर में 248 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 93.2 की स्ट्राइक रेट और 59.3 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। कोहली 43 शतक वनडे में लगा चुके हैं और संभव है कि वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।हम आपको इस आर्टिकल में विराट कोहली की उन 3 पारियों के बारे में बताएंगे जब उन्होंने वनडे में बेहतरीन शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।भारत ने 2013 की इस बेहद रोमांचक वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था,ऐसेवनडेमैचजबविराटकोहलीनेजबरदस्तशतकलगाकरभारतीयटीमकोजीतदिलाई लेकिन शायद ये पहली वनडे सीरीज थी, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट को लगा था कि 350 से ज्यादा का स्कोर भी सेफ नहीं है।सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 360 रनों का विशाल स्कोर रखा, लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 176 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। हालांकि धवन दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से महज 5 रन पहले 95 रन बनाकर आउट हो गए।धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। विराट कोहली ने सिर्फ 52 गेंद पर 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज वनडे शतक है। वहीं रोहित शर्मा ने सिर्फ 123 गेंद पर 141 रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। कह सकते हैं भारतीय टीम की इस जबरदस्त जीत में विराट कोहली के ताबड़तोड़ शतक का सबसे बड़ा योगदान था।ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके शायद आरसीबी को पछतावा हो रहा होगा