您的当前位置:首页 >हिंदी समाचार >हत्या की कोशिश का आरोप, कोरियोग्राफर के साथ लिंक-अप, सलमान खान भी नहीं लगा पाए Daisy Shah की नैय्या पार 正文

हत्या की कोशिश का आरोप, कोरियोग्राफर के साथ लिंक-अप, सलमान खान भी नहीं लगा पाए Daisy Shah की नैय्या पार

时间:2023-10-03 12:13:10 来源:网络整理编辑:हिंदी समाचार

核心提示

बैकग्राउंड डांसर सेएक्ट्रेस बनी डेजी शाह ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म जय हो से कदम रखा था. ये फ

बैकग्राउंड डांसर सेएक्ट्रेस बनी डेजी शाह ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म जय हो से कदम रखा था. ये फिल्म तो हिट हुई थी. उन्हें पॉपुलैरिटी भी मिली लेकिन डेजी के करियर को खास उड़ान नहीं मिल सकी. इसके बाद भी उन्हें फिल्में पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. डेजी आजकल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फोटोशूट्स के वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस फैंस को अपनी लाइफ से अपडेट रखती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि डेजी नाम पर एक हत्या का केस भी दर्ज है. जी हां,हत्याकीकोशिशकाआरोपकोरियोग्राफरकेसाथलिंकअपसलमानखानभीनहींलगापाएDaisyShahकीनैय्यापार चौंकिए मत. हम आपको बताते हैं.डेजी का नाम उस वक्त चर्चा में आया, जब उनके ऊपर हत्या करने की कोशिश करने का केस दर्ज हुआ. डेजी के करियर का ये शुरुआती दौर ही रहा जब वो विवादों में आ गई. भोजपुरी एक्टर सत्येंद्र सिंह ने डेजी शाह, गणेश आचार्य, रजनीश दुग्गल और फिल्म 'सोडा' के अन्य मेंबर्स पर हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज करवाया था. सत्येंद्र ने बताया था कि- ''उन्हें फिल्म सोडा के लिए चूज किया गया था. मगर डेजी शाह इस फिल्म में किसी बड़े एक्टर को कास्ट करवाना चाहती थीं. जिस वजह से मुझे फिल्म से आउट कर दिया गया था.''सत्येंद्र ने कहा कि- ''इस फिल्म से उन्हें निकाल कर रजनीश दुग्गल को ले लिया गया था. जिसके बाद मैं अपने गांव वापस आ गया. लेकिन तभी मेरा रोड एक्सीडेंट हो गया. ये कोई हादसा नहीं था एक साजिश थी. यह साजिश डेजी, गणेश आचार्य, रजनीश दुग्गल ने बाकी साथियों के साथ मिलकर की थी.''जितना नाम डेजी का फिल्मों की वजह से नहीं बना था, इस कांड ने उससे कहीं ज्यादा उन्हें पॉपुलैरिटी दिला दी थी. डेजी ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा था- ''मेरा इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने 2012 में इस फिल्म के लिए एक गाना शूट किया था. जिसके बाद मेंअपनी डेब्यू फिल्म जय हो की तैयारी में लग गई थी. उसके बाद तो मैं इस फिल्म का हिस्सा भी नहीं थी.''डेजी ने बॉलीवुड की गिनी चुनी फिल्में ही की हैं. जिनमें जय हो के बाद हेट स्टोरी और रेस 3 जैसी फिल्में शामिल हैं. सभी उन्हें सलमान खान के दम पर ही मिली थी. डेजी के अपीयरेंस को तो लोगों ने पसंद किया लेकिन उनकी एक्टिंग दर्शकों पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने मराठी और बाकी भाषा की फिल्मों का रुख किया. डेजी 18 अगस्त को रिलीज हुई मराठी भाषा की चर्चित फिल्म दगड़ी चॉल 2 में आइटम डांस करती नजर आई थीं.डांस में इंटरेस्टेडडेजी ने गणेश आचार्य से ट्रेनिंग ली. उन्होंनेतीन सालों तक गणेश कोफिल्मों में असिस्ट किया.डेजी नेजमीर और खाकी फिल्मों में गणेश को असिस्ट किया था.इस दौरान एक्ट्रेस रहना है तेरे दिल में और तेरे नाम जैसी फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी दिखीं. अफवाहें थी कि डेजी उन दिनों गणेश आचार्य को डेट भी कर रही थीं. इस वजह से गणेश आचार्य के निजी जीवन में भूचाल तक आ गया था. डेजी कई बार गणेश को सोशल इवेंट्स में इग्नोर करती भी नजर आई थीं.डेजी शाह 25 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हम उम्मीद करते हैं, उनकी विश जरूर पूरी हों. हैपी बर्थडे डेजी!