您的当前位置:首页 >अदानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस >बेटे को कफन ओढ़ाया, चिता पर लिटाया और फोटो ली... शातिर पिता की हैरान कर देने वाली साजिश 正文

बेटे को कफन ओढ़ाया, चिता पर लिटाया और फोटो ली... शातिर पिता की हैरान कर देने वाली साजिश

时间:2023-09-18 20:58:43 来源:网络整理编辑:अदानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस

核心提示

बिहार के भागलपुर के मधुरा सिमानपुर गांव में दुष्कर्म के आरोपी ने अपनी मौत की ऐसी कहानी गढ़ी, जिसने स

बिहार के भागलपुर के मधुरा सिमानपुर गांव में दुष्कर्म के आरोपी ने अपनी मौत की ऐसी कहानी गढ़ी,बेटेकोकफनओढ़ायाचितापरलिटायाऔरफोटोलीशातिरपिताकीहैरानकरदेनेवालीसाजिश जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस साजिश में उसके पिता ने भी साथ दिया. मामला खुलने पर आरोपी सोमवार को नाटकीय अंदाज में छुपते-छुपाते अदालत पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.घटना जिले के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र की है. यहां शिक्षक नीरज मोदी पर छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सजा से बचने के लिए आरोपी ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची. पिता से अंतिम संस्कार का नाटक कराया. पुलिस और अदालत को बरगलाने के लिए बाकायदा चिता पर लेटकर फोटोग्राफी भी कराई.इसके बाद उन तस्वीरों को विशेष पाक्सो अदालत में पिता के माध्यम से पेश भी कराया. इसके बाद बाप-बेटा अंडरग्राउंड हो गए. इसके बाद पुलिस ने भी उसकी मौत को सच मानकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और न्यायालय में फाइल बंद हो गई.शिक्षक नीरज मोदी पर 14 अक्टूबर 2018 को छात्रा ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. केस अदालत तक पहुंचा. इसी बीच बेटे को सजा से बचाने के लिए राजाराम मोदी उर्फ राजो मोदी ने उसकी मौत की झूठी कहानी बनाई. उसने बेटे को कफन ओढ़ाया. चिता पर आंखें बंदकर लिटाया और तस्वीरें लीं.शातिर ने कहलगांव श्मशान घाट से लकड़ी की खरीद वाली रसीद भी बनवा ली. उसी के सहारे बेटे का डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और न्यायालय में शपथ पत्र के साथ दाखिल कर दिया. इसी के साथ अदालत में केस बंद हो गया.शातिर की इस करतूत का पर्दाफाश दुष्कर्म पीड़िता की मां ने किया. षडयंत्र का पता चलने पर उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरपैंती को एक अर्जी दी. इसमें फर्जी डेथ सर्टिफिकेट जारी होने की जानकारी दी और मामले में जांच की गुहार लगाई.इस पर बीडीओ ने मामले में जांच शुरू कराई और सच सामने आ गया. 21 मई 2022 को बीडीओ के निर्देश पर आरोपी नीरज मोदी के पिता राजाराम मोदी पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. धोखाधड़ी के मामले में राजाराम जेल में है और नीरज का डेथ सर्टिफिकेट भी रद कर दिया गया है.डेथ सर्टिफिकेट रद होने की जानकारी मिलने के बाद विशेष पाक्सो न्यायाधीश लवकुश कुमार ने ईशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष को तलब किया. उनसे दुष्कर्म के आरोपी के जीवित होने या मृत्यु हो जाने संबंधी रिपोर्ट 23 जुलाई 2022 को मांगी थी. इस पर थानाध्यक्ष ने प्रतिवेदन देने के बजाय चुप्पी साध ली थी. परिणामस्वरूप विशेष न्यायाधीश ने थानाध्यक्ष को न्यायालय के आदेश की अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है.